


नवगछिया – नवगछिया के साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहु परबत्ता के परांगन में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर तीरंदाजी, गोला, एथलिथ्स, दौड़ का प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि शुभम कुमार पूर्व मुखिया अवधेश साहू , विधियक प्रतिनिधि पारसनाथ साहू , हाई स्कूल की प्रधान अध्यापिका क्रांति कुमारी, केजीबीबी वार्डन सुशीला कुमारी, शिक्षका सुप्रिया कुमारी, परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव समेत अन्य भी थे.
