


नवगछिया के इस्माइलपुर जाह्नवी चौक पर कार्य कर रही एजेंसी के लोगों को असामाजिक तत्वों द्वारा डराने धमकाने के मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया एसपी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि एजेंसी के लोगों को थाना जा कर एफआईआर करना चाहिये. मीडिया से बात संज्ञान में आने के बाद कई बार थनाध्यक्ष स्थल पर पहुंचे हैं.

शनिवार को एसडीपीओ भी वहां गए थे. कार्य फिर से शुरू करा दिया गया है. एसपी ने कहा कि बात यह भी सामने आयी है कि खेत पटवन के लिये बांध हो कर पानी का पाइप लगाया गया था. इस बात को लेकर भी विवाद हुआ था. घटना जो भी हो एक जिम्मेदार व्यक्ति को मामले की प्राथमिकी दर्ज कराना चाहिये. पुलिस मुस्तैद है, किसी की चलने वाली नहीं है.
