


ब्रजलेश्वरधाम मड़वा के रामजानकी ठाकुर के महंथ राजेन्द्र दास जी महराज एंव प्रधान पुजारी संजय पांडेय बताते है की मंदिर का नीर लोगों के आकाल मृत्यु को टालता है एंव कई अशाध्य रोगों को ठीक करता है.यहां पूजा अर्चना के बाद नीर लेने के लिए के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगती है.
