रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर, अकबरनगर थाना क्षेत्र के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 9 व्यक्तियों को 1981 एवं 1982 ई. में कृषि करने हेतु जमीन जीवन यापन करने के लिए दिए गए थे। जिसमे छेदी दास, खक्को पासवान, मुकुल पासवान, उचित पासवान, पुणय पासवान, मोहन पासवान, नारायण दास, बैजू दास एवं महेंद्र पासवान मौजूद है लेकिन गांव के दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है । जिसमें कब्जा करने वाले लोग उदय प्रसाद सिंह,संजय सिंह , दिनेश यादव , लड्डू यादव, लक्ष्मण यादव , मुशहरु यादव , गोरेलाल मंडल , राजेश मंडल , पारो मंडल, बोगी मंडल , रामनिरंजन सिंह एवं बिट्टू सिंह यह सभी मिलकर हथियार के बल पर जबरन जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजीत कुमार को लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की है और थाना से डांट फटकार कर भगाने की भी बात कही। वहीं इस मामले पर वरीय अधिकारी एसएसपी एवं डीआईजी को लिखित आवेदन देने पर भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है। जिससे इन पीड़ित परिवारों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।