

भागलपुर जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, हथियार, मादक पदार्थों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अकबरनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर अकबरनगर थाना पुलिस ने हरियो पानी टंकी निवासी रवि कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और 8.64 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी के खिलाफ अकबरनगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रवि कुमार किसी आपराधिक साजिश की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है ताकि आरोपी के नेटवर्क और मंसूबों का खुलासा किया जा सके।