भागलपुर जिले के अकबरनगर नगर पंचायत स्थित श्रीरामपुर गांव में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्रीरामपुर गांव से प्रारंभ होकर ढोल-नगाड़ों, दर्जनों घोड़ों और हजारों महिलाओं की उपस्थिति में अजगैबीनाथ धाम पहुंची, जहां गंगाजल भरने के बाद नाचते-गाते श्रद्धालु पुनः श्रीरामपुर गांव लौटे।
सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी, उनके प्रतिनिधि अंजीत कुमार और पूर्व बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष सह राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि अंजीत कुमार, भाजपा नेता कन्हैया झा और डीलर नोखेलाल यादव ने बताया कि इस आयोजन में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका कृष्ण प्रिया भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी।
कार्यक्रम में प्रविण यादव, कारें यादव, अभिनाष झा, सिंटू यादव, प्रकाश यादव समेत हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।