


नारायणपुर :-प्रखंड के मधुरापुर बाजार शिवाजी चौक पर गणेश प्रतिमा का विर्सजन गणपति बप्पा मौर्या के गुंजायमान से नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर धुमधाम से हुआ. पूरा मधुरापुर बाजार एकदंत दयावंत चार भुजाधारी से गुंजायमान रहा. पूजा समिति के सदस्य सुमित कुमार, उदय पंडित सहित अन्य ने बताया कि भव्य पूजा पंडाल बनाकर पांच दिन तक पूजा अर्चना विद्वान पंडित के द्वारा किया गया.प्रतिमा को विर्सजन पूजा के बाद पूरा बाजार धुमाकर धुमधाम से किया गया.
