


नवगछिया – नवगछिया स्टेशन परिसर स्थित पेपर सेंटर पर अखबार विक्रेता संघ ने लोकप्रिय अखबार विक्रेता केदार प्रदास उदयपुरिया के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. समारोह की अध्यक्षता अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केदार जी एक कर्मयोगी थे, उनके साथ उन्हें काम करने का अवसर मिला, जिसे वे अपना सौभाग्य समझते हैं.

उन्होंने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में अखबार विक्रेता संघ शोकाकुल परिवार के साथ है. मौके पर मौजूद प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि केदार जी की मेहनत और ईमानदारी आज सभी वर्गों के लोगों के लिये प्रेरणास्रोत है. इस अवसर पर रंजीत ठाकुर, केदार जी के पुत्र अखबार विक्रेता रंजीत उदयपुरिया, सुबोध, छोटू , मोनू, सुनील, विकास, संतोष, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, लालबहादुर, श्रीलाल, दिवाकर, दिलीप समेत बड़ी संख्या में अखबार विक्रेता मौजूद थे.
