5
(1)

नवगछिया | नवगछिया अखिल भारतीय संतमत सत्संग के अंतिम दिन उमड़ा सत्संग प्रेमियों का सैलाब भारत के कोने-कोने से आए सत्संग प्रेमी पंजाब-हरियाणा कोलकाता दिल्ली नेपाल एवं विभिन्न जगहो से इस तीन दिवसीय सत्संग के कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी और बजरंग दल क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया कसौधन वैश्य समाज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवानीपुर ग्रामवासी सोहड़ा मदरौनी रंगरा के ग्रामवासी पूरे मन से लगे हुए थे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पूरा नवगछिया ही साधुओं के स्वागत में लगा हुआ था अर्जुन कॉलेज नवगछिया में साधु महात्माओं के रहने की चेयरमैन राजीव रंजन के द्वारा व्यवस्था की गई थी उनके द्वारा साधु महात्माओं के खाने पीने रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था थी.

साधु महात्मा के पूरे सेवा में मदरौनी सोहड़ा ग्रामवासी पूरे मन से लगे हुए थे इस कार्यक्रम में कहलगांव के विधायक पवन यादव पूरे 3 दिन तक लगे हुए थे उन्होंने सभी साधु महात्माओं एवं कार्यक्रम कत्ताओ को भागलपुरी चादर उड़ा के सम्मानित किया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने अपना भरपूर सहयोग सत्संग कमेटी को दिया इस सत्संग कार्यक्रम का लाइव साधना प्लस चैनल एवं संतमत साधना भक्ति चैनल पर दिखाया जा रहा था सत्संग के अंतिम दिन के कार्यक्रम में आए साधु महात्माओं में गुरु शरण बाबा ने कहा कि मोक्ष को चाहते हो तो.

एकांत बैठकर ध्यान करें आत्मानंद महाराज ने कहा कि मुक्ति का साधन हम लोगों को करना है हम लोग को साधक करना चाहिए ज्ञानसेकर महाराज ने कहा कि संसार में जो प्राणी अध्यान का ज्ञान नहीं है वह प्राणी आखँ रहते भी अंधा है ध्यान के बिना हमें शांति नहीं आ सकती ध्यान भजन सत्संग करें आज का मनुष्य दुखी है अगर सुखी रहना चाहते हैं तो सत्संग करना होगा संत की शरण में रहना होगा गुरूनन्दन महाराज ने कहा कि अपना मान भले ही ढल जाए भक्तों का मान ना डले हमें सत्संग बड़े ही भाव और ध्यान से करना चाहिए सत्यानंद महाराज ने कहा कि गीता को अवश्य पढ़ना चाहिए हमें अपनी विरासत को जरूर संभाल कर रखना चाहिए हमें गीता का ज्ञान होना चाहिए यह महायज्ञ से भी बढ़ कर यज्ञ है हमे अपनी विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए हर नारी महारानी है इसलिए वे किसी से हाथ नहीं मिलाती लेकिन आजकल भारत की बेटी जो पान गुटखा खाती है वह किस ओर जा रही है जो संतमत में बहन बेटी है संस्कारी रहती है हमें अपनी सस्कृति को नहीं भूलना चाहिए भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता सभी संतो ने आयोजक कर्ता को अधिवेशन आयोजन करने पर साधुवाद दिया और कहा कि इस तरह का आयोजन करना कोई मामूली काम नहीं है जो यह यज्ञ करा सकता है वे सभी तरह के यज्ञ को संपन्न करा सकते हैं उन्होंने फुल बाबा के बारे में कहा कि फुल बाबा तो फूल की तरह है गुरु फ्रसाद बाबा ने कहा कि नियमित रूप से सत्यंसंग करे प्रमोद महाराज ने कहा कि जीवन में जो भी करें ध्यान से करें चाहे पढ़ाई हो सत्संग हो योग हो जो भी करें ध्यान से करें हमें संत गुरु पर विश्वास करना चाहिए.भागीरथ बाबा ने कहा कि वे डुबते हुए भी तैर गये जिस पर गुरु मेहरबान हो गए हमें गुरु के शरण में रहना चाहिए तभी हमारा कल्याण है नवगछिया की धरती धन्य धन्य हो गई उन्होंने आयोजक कर्ता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि इतने संतों का आगमन नवगछिया की धरती पर हुआ नवगछिया के लोग धन्य धन्य हो गए जो जिन्हें सत्यसंग में भाग लेने का मौका मिलाइस महाधिवेशन को सफल बनाने में महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव मुकेश जयसवाल मंत्री राजेंद्र महता राजकुमार जयसवाल रामचंद्र शाह महेंद्र मेहता डॉ ललन कुमार केवी यादव जयप्रकाश यादव एवं अन्य सत्संग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया अजय यादव नरेंद्र जयसवाल वीरेंद्र यादव पंकज बाबा मीडिया प्रभारी अशोक केडिया पुष्कर कुमार बलराम यादव फुल बाबा वीरेंद्र बाबा सुरेंद्र बाबा त्रिपुरारी भारती नगर परिषद अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव आदि लगे हुए थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: