


नवगछिया : व्यापार मंडल परिसर में रविवार को अखिल भारतीय वंचित समाज विकास संघ की बैठक भवानीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रदेव दास के नेतृत्व व रघुनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन लाल बिहारी शर्मा ने किया. बैठक में सरकार की योजना वंचितों तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. भूमिहीनों को भूमि दिलाने को लेकर सक्षम अधिकारी के पास बात रखने को लेकर सहमति बनी. प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. मौके पर युगल राम, राजेन्द्र मंडल, शांति देवी, राजेश राम,कल्पना देवी, छंगूरी राम, संतोष राम, आशो यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
