

भागलपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की भागलपुर शाखा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन मंगल उत्सव, श्याम कुंज, द्वारकापुरी कॉलोनी में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में दो बिहारी लाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे उपस्थित थे।

मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य सुमना और एकता सागर ने महापौर डॉ. वसुंधरा लाल को मंजूषा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा की अध्यक्ष नीतू सालारपुरिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें कला संस्कृति के क्षेत्र में श्वेता सुमन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
