लोगों ने जमकर किए खरीदारी और लजीज व्यंजन का भी चखा स्वाद
भागलपुर,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा के द्वारा सावन फीस्ट एग्जिबिशन का आयोजन भागलपुर के एक स्थानीय होटल में किया गया, 2 दिनों तक चलने वाला यह सावन फेस्ट एग्जीबिशन 29 और 30 जून को आयोजित की गई है जहां एक ही छत के नीचे ज्वेलरी बेडशीट सूट साड़ी राखी होम डेकोर लजीज व्यंजन बेकरी हैंडमेड प्रोडक्ट गेम्स और मनोरंजन के साथ कई चीजों का लुत्फ लोग उठा रहे हैं,
आज सुबह से ही सावन फेस्ट एग्जीबिशन में लोगों की भीड़ देखी गई और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की और लजीज व्यंजन का भी स्वाद चखा, कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर शाखा की अध्यक्ष सुनीता सराफ सचिव मीनू सालारपुरिया कोषाध्यक्ष रैना गोयंका के साथ संयोजक निशा सराफ अरुण सिंघानिया ज्योति खेतान अनु शर्मा कुशुम मवंडीया संध्या महेशका मीना चौधरी मीरा कोटरीवाल के अलावे दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।