भागलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टूडेंट किचन के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण लगातार किया जा रहा है, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण भागलपुर के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए.
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आशुतोष सिंह तोमर के नेतृत्व में लगातार भागलपुर का मायागंज अस्पताल और सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज और उनके परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है, इस दौरान आशुतोष सिंह तोमर ने सभी छात्र संगठन के लोगों से वैश्विक महामारी के इस दौर में आगे आने की अपील करते हुए लोगों को मदद करने की बात कही, विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के द्वारा भोजन बनाकर लगातार भोजन पहुंचाने का सेवा कार्य किया जा रहा है.