5
(1)
  • नवगछिया के मीरा भवन में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न

नवगछिया – नवगछिया के मीरा भवन में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. सभा की अध्यक्षता और संचालन राजेन्द्र शर्मा कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव राम भरोस शर्मा, संगठन सचिव रामसेवक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, प्रदेश के संयुक्त सचिव गोपाल प्रसाद शर्मा मौजूद थे. बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता रामभरोस शर्मा ने कहा कि राज्य सत्ता से दूर रहने के कारण काष्ट शिल्पियों का शोषण, दोहन किया जा रहा है. इस समाज के 98 फीसदी लोग पुस्तैनी काम और मजदूरी करके भरण पोषण करते हैं.

भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन ला कर हमारे समाज के लोगों को पुस्तैनी औजार लेकर सड़क पर निकलने से मना कर दिया. इस क्रम में हमारे समाज के 18 हजार लोगों को जेल यात्रा करवाया गया और समाज के लोगों पर 5600 झूठा मुकदमा किया गया है. राम भरोस शर्मा ने कहा कि शोषण दोहन के विरुद्ध पूरे राज्य का काष्ठ शिल्पी अपने अपने जिले के समरणहालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि आज की व्यवस्था बढ़ाई जाती को समूल नष्ट करने का प्रयास कर रही है. हमारे पैतृक पैसे पर हमला किया जा रहा है. वन विभाग और पुलिस को लूट की छूट मिली हुई है.

पूर्व आवेदित आरा मिल की अनुज्ञप्ति को निर्गत नहीं किया जा रहा है जबकि इलाके में अवैध रूप से कई आरा मिलों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने 24 जनवरी को राज्यव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील समाज के लोगों से की. समारोह में सीमांचल और कोसी क्षेत्र के बढ़ई समाज के लोग भी शामिल हुए थे. इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव राम भरोस शर्मा, संगठन सचिव रामसेवक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, प्रदेश के संयुक्त सचिव गोपाल प्रसाद शर्मा, जिला सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष शंभू शर्मा, सुनील शर्मा, पकरा के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, भीम शर्मा, योगेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, वेद आनंद शर्मा अशोक शर्मा जीवन शर्मा एवं बिंदेश्वरी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: