

नवगछिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर में नवगछिया अनुमंडल के सभी खंड संयोजक व मंडल संयोजक को अयोध्या से आये हुए अक्षत कलश, अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र, तथा अयोध्या मंदिर की फोटो वितरण किया गया। इस मौके पर रंगरा खंड, गोपालपुर खंड, इस्माईलपुर खंड, नवगछिया ग्रामीण खंड, खरीक खंड, बिहपुर खंड, नवगछिया बाजार, तथा नारायणपुर खंड के सभी संयोजक अपने अपने मंडल संयोजकों व स्वयंसेवकों के साथ काफी बड़ी संख्या में नाचते गाते, डी जे व बाजे गाजे के साथ कलश वितरण समारोह में सम्मिलित हुए व हर्षोल्लास के साथ अपने अपने स्थान के लिए विदा हुए। कार्यक्रम में संघ के मा० जिला संघचालक बिनोद केजरीवाल, जिला कार्यवाह बिरेन्द्र, जिला संयोजक मिथलेश कुमार,देव कुमार , स्नेह, दीपक, राजेश, शंभु गुप्ता,सुमन सौरभ विश्व हिन्दू परिषद के प्रवीण भगत, भाजपा के मुकेश राणा,श्रीधर खण्डेलवाल, अशोक केडिया , सुरेन्द्र खण्डेलवाल व अन्य मौजूद थे।
