5
(1)

बिहपुर: बुधवार को अयोध्या में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा निमत्त पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी,बिहपुर से विशाल शोभायात्रा के साथ सभी 13 पंचायतों में पहुंच गया।सुबह से सभी पंचायतों से श्रद्धालू सुबह से दोपहर 12 बजे तक ठाकुरबाड़ी पहुंचे।जहां से सभी पंचायत संयोजकों ने श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक सह ठाकुरबाडमहंत नवलकिशोर दास के द्वारा पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक प्राप्त किया।जिसके बाद सभी पंचायतों की शोभायात्रा एकसाथ यहां से रवाना होकर बिहपुर बाजार व गांव होते हुए थानारोड पहुंचा।जहां से सभी पंचायतों के लोग अपने अपने कलश के साथ अपने अपने पंचायत की ओर रवाना हुए।करीब तीस से चालीस हजार की भीड़ के साथ इस दौरान सजे-धजे चारपहिया वाहन आकर्षक घोड़ो व गाजे-बाजे व ढाेल-नगाड़े के साथ पूरा बिहपुर भगवामय हो गया था।सभी के द्वारा किए जा रहे प्रभु श्रीराम का जयघोष पूरा क्षेत्र गुंजता रहा।अमरपुरसे पुरूष श्रद्धालूओं के साथ साथ महिलाओ व युवतियों की भीड़ सबसे अधिक थी।वहीं पूरे व्यवस्था संयोजन में बिहपुर पुलिस के अलावा प्रो.धनंजय मिश्र,पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी,प्रो.भोला कुंवर,सत्यप्रकाश झा,निरंजन साह,आजाद चौधरी,सोनू मिश्रा,सौरभ सावर्ण,बिट्टू,अंकित,आशुतोष,सानू सनगही,दीपक चौधरी व मिथिलेश आदि समेत अन्य ग्रामीण सजग रहे।महंत श्री दास ने बताया कि पंचायतों के मंदिर में अक्षत कलश रखा गया।जिसके बाद पंचायत संयोजक के नेतृत्व में गुरूवार से घर-घर जाकर पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक देने का काम करेगें।इस शोभायात्रा में बैजू राजा,कुणाल उर्फ भानू झा,ज्ञानदेव कुमार,राजेश कुमार,चंद्रकांत चौधरी,पंसस प्रतिनिधि बमबम कुमार,अवधेश सनगही,सुबोध कर्नल,नरेश चौधरी,सुबोध चौधरी,नरेश चौधरी,नंदकिशोर चौधरी,सुजीत चौधरी उर्फ अजीत कुमार अमर,चन्नू मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,संतोष राय,सुत्तन शुक्ला,सुबोध साह,सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी व पंसस विमल शर्मा आदि समेत सभी13 पंचायतों के ग्रामीणों की भागीदारी थी।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को बिहपुर में सभी लोग दीवाली मनाएगें।घरों के साथ साथ अपने निकटतम मंदिरों की भी साज सज्जा कर वहां श्रीराम ज्योति जलाएगें।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: