


नवगछिया : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई शुक्रवार को स्थनीय गोपाल गौशाला स्थित जगतपति महादेव शिवालय परिसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से नवगछिया में राष्ट्रीय ब्रहमण महासंघ के तत्त्वाधान में मनाया जा रहा है .
इस कार्यक्रम में रुद्राभिषेक, भगवान परशुराम का पूजन, परशुराम चालीसा का सामूहिक पाठ, हवन, मेधावी बालक बालिकाओं को पुरस्कृत एव उत्साह वर्धन एव संगीतमय भजनो का प्रवाह, प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस आयोजन को जिला अध्यक्ष पंडित ललित शास्त्री,उपाध्यक्ष पंडित नीरज शर्मा, महासचिव पंडित नन्द लाल तिवाड़ी, कोषाध्य सुभाष पांडे, नगर अध्यक्ष वैध भोलाशर्मा, मोहन शर्मा व अन्य लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं.

