


नारायणपुर – भवानीपुर थाना के एसआई राजीव यादव के नेतृत्व में दो अलग अलग कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसमें नवटोलिया से अभियुक्त ओमकार कुमार उर्फ अंकु झा को घर से गिरफ्तार कर खगड़िया मुफस्सिल थाना को सूपूर्द किया वहीं रायपुर निवासी चमकलाल मिस्त्री को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कुर्सेला थाना को सौंपा.
