


नवगछिया | नवगछिया में हुए अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों मे पाकुड़ निवासी सिंटू शेख एवं खगड़िया जिला के नवटोलिया निवासी मुकुल पंडित शामिल है। सभी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है।
