पुलिस ने दो अलग अलग मामले में देशी व विदेशी शराब बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 31 से सौ मीटर दक्षिण पवन चिरानिया के ईट भट्ठा की ओर जाने वाली सड़क पर लवारिश अवस्था में बरामद किया। देशी शराब 35 पाउच सात लीटर हैं।
। नवगछिया बाजार के मछली हाट से सौ मीटर दक्षिण राजेंद्र कालोनी जाने वाली रोड पर से 375 एमएल का 12 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस दोनो मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।