


बिहपुर:शनिवार की देर शाम बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेशरंजन के नेतृत्व में अलग अलग गांव में छापेमारी कर चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार फरार शराब तस्कर हरियो के पप्पू सिंह व वासुदेव यादव,सोनवर्षा से पियक्क्ड़ नीलेश कुंवर व बिहपुर से वारंटी बदरूद्दीन को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।

