

एलएनएमबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर का विवि की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में प्रतिकुलपति रमेश कुमार, कुलसचिव गिरिजेश नंदन व महाविद्यालय निरीक्षक संजय झा शामिल थे. जांच टीम ने शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्राओं की उपस्थिति पंजी व अन्य आवश्यक संचिका, पुस्तकालय की जांच की. जांच टीम ने कक्षा पहुंचकर बच्चों को नियमित रूप से महाविद्यालय की कक्षा ज्वाइन करने को कहा. साथ ही कहा कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा. जांच टीम ने प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर को कक्षा में छात्रों की संख्या को बढ़ाने की बात कहते हुए अन्य आवश्यक निर्देश दिये.मौके पर एनएसएस प्रभारी बसंत कुमार, जयंत कुमार,अशोक सिंह, अमृता कुमारी, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.