नवगछिया : इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव सह भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय ने कोसी इलाके के पूनामा प्रताप नगर,नगरह ग्राम पंचायत और दियरा इलाके के तीनों पंचायत ढोलबज्जा,खैरपुर, कदवा दियारा पंचायत में बढ़ रहे कराके की ठंड को देखते हुए सभी वार्डों में अविलंब अलाव और बूढ़े बुजुर्ग गरीबों के बीच कम्बल वितरण कराने की मांग प्रशासन की है.
उन्होंने कहा कि इस कराके की ठंड में अलाव की व्यवस्था एवं बुजुर्गों को कंबल मिल जाता है तो उसे ठंड से राहत मिलेगी.