बिहपुर प्रखण्ड के औलियाबाद गाँव में हर घर एक दिया शहीदों के नाम जलेगा.ग्राम पंचायत मड़वा पूरव की मुखिया उषा निषाद ने सभी ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा की कल दीपावली के दिन अपने अपने घरों में एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे नायक के कुर्बानियों को याद करें. जिन्होंने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर बलिदान दे दिया था. साथ ही मुखिया ने कहा की पंचायत में स्थित स्वतंत्रता सेनानी वीरो सिंह स्मृति भवन, शहीद फौदी मंडल स्मारक, खादी ग्रामोउद्योग भवन, सार्वजनिक पुस्तकालय, पंचमुखी अम्बेडकर चौक,
वीरांगना फूलन चौक सहित पंचायत भवन और ग्राम कचहरी भवन में भी एक दिया शहीदों के नाम जलाकर धम्म दीपदानोत्सव मनाया जाएगा. पंचायत की मुखिया बताती है की स्वतंत्रता सेनानी वीरो सिंह सहित इस गाँव से लगभग आधा दर्जन स्वतंत्रता सेनानी हुए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था.साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ के युवा भारतीय सेना और पुलिस सेवा में भी कार्यरत है. सबसे अहम बात तो यह है की अब इस गाँव की लड़कियाँ भी पुलिस सेवा में कार्यरत हो गई है.देश की रक्षा की बात हो या फिर राष्ट्रनिर्माण की इस गाँव का योगदान शुरू से ही समर्पण का रहा है.