भागलपुर में ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव विमेंस एसोसिएशन का दूसरा जिला सम्मेलन आज जिला सचिव रेनू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई यह भागलपुर जिला सम्मेलन न्याय और बराबरी के लिए संघर्ष तेज करो के नारे पर आधारित थी, ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव विमेंस एसोसिएशन की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में हुए आदिवासी जाति की महिलाओं पर अमानवीय तरीके से जो घटना घटित हुई है उस पर उन लोगों ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि जल्द से जल्द केंद्र.
सरकार दोषियों को सजा दे वरना जनता चुप नहीं बैठने वाली जिस तरह से पूरे भारतवर्ष में यह जघन्य अपराध और घिनौना काम हो रहा है मानव जाति इससे शर्मसार हो रहा है, वही भागलपुर में आयोजित ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव मेंस एसोसिएशन के दूसरे जिला सम्मेलन में ऐपवा की जिला सचिव रेनू देवी ने कहा कि महिला पर जो दुर्व्यवहार हुआ है उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी महिला सशक्तिकरण की बातें सिर्फ किताबों में धरी की धरी रह जाती है उसे जमीनी स्तर पर केंद्र सरकार उतारने की कवायद में जुटे वरना अच्छा नहीं होगा इसके लिए अगर प्रदर्शन करना पड़ेगा तो ऐपवा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।