भागलपुर : ,27 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 तक, OTC बरौनी में आयोजित होने वाले 12 दिवसीय ऑल इंडिया एडवांस लीडरशिप कैंप-2 का उद्घाटन आज से हो रहा है। यह कैंप दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भागलपुर के अंतर्गत एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि इस शिविर में लगभग 500 पूर्व चयनित एनसीसी कैडेट भाग लेंगे, जो उत्तरपूर्वी राज्यों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड से आएंगे।
इस दौरान, एनसीसी कैडेटों को सशस्त्र सेनाओं में अधिकारी बनने के लिए आवश्यक तकनीकों का प्रशिक्षण वरिष्ठ और प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा। एनसीसी ग्रुप भागलपुर के कमाण्डर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा और एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड के महानिदेशक मेजर जनरल APS बजाज द्वारा निरीक्षण की संभावना भी है।
कैंप में बालिका और बालक कैडेटों के समुचित प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें अपने भविष्य के करियर के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी।