नवगछिया : बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव और भागलपुर जिला अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की प्रबंधन कमेटी का सदस्य निर्विरोध चुना गया है। उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. जी आर शणमुगुप्पा ने एक पत्र के माध्यम से की।
दीपक सिंह की इस सफलता से भागलपुर जिले के साथ-साथ पूरे बिहार में परिवहन व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भागलपुर जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता शुभम कुमार ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दीपक सिंह का इस पद पर चयन बिहार और भागलपुर के लिए गर्व की बात है। उनका यह योगदान अब ट्रक मालिकों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में सहायक होगा।
दीपक सिंह कई वर्षों से भागलपुर जिलाध्यक्ष और बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, और उन्होंने हमेशा ट्रक मालिकों के अधिकारों और समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाई है। उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर भोजपुर जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव, नवगछिया अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य ट्रक मालिकों ने दीपक सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दीपक सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश से तीन सदस्यीय टीम निर्विरोध निर्वाचित हुई है, जिसमें उनके साथ बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह और समस्तीपुर जिला अध्यक्ष संजय सिंह भी शामिल हैं। अब ट्रक मालिकों की समस्याओं को दिल्ली में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।