निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर नवगछिया रेलवे स्टेशन अतिथि कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन से पूर्व सांसद ऑल इंडिया पासवान द मुस्लिम महज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने वर्तमान सरकार को कोसते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने अपनी वार्ता में कहा महंगाई बेलगाम है,बेरोजगारी विस्फोटक है,
अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच रही है.अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण की रेल तेज रफ्तार से चल रही है.सामाजिक न्याय पर हमला तेज है.इसके साथ ही,समाज को बांटने की मुहिम चल रही है,ताकि सरकार विरोधी गुस्से को भटकाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस विकट परिदृश्य में विपक्षी राजनीति भी कारगर नहीं हो पा रही है।समाज के लोगों में गुस्सा है,बेचैनी है।
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि जातिवार जनगणना जरूरी है.भाजपा इसके खिलाफ है.सामाजिक न्याय के लिए सुसंगत व ठोस नीतियां और योजनाएं बनाने के लिए जातिवार जनगणना जरूरी है ताकि सरकार के पास जातियों से जुड़े अद्यतन आंकड़ें व तथ्य हों.सरकार 1931 के जातिवार जनगणना के आंकड़ें से ही काम चला रही है.मंडल कमीशन ने भी जातिवार जनगणना की जरूरत को रेखांकित किया था.
उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना के दायरे में मुस्लिम समाज को भी लाने की गारंटी होनी चाहिए.।
संवाददाता सम्मेलन में अली अनवर अंसारी के साथ सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव और गौतम कुमार प्रीतम भी शामिल थे.