निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,लाखीराज समाज की ओर से मनसा देवी मंदिर प्रांगण चंपानगर भागलपुर में आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य ( बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का लोकार्पण पूर्णिया के विधायक विजय कुमार खेमका के अलावे शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर
कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव कर रहे थे। बिहुला विषहरी कथा के लेखक आलोक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक में अपने अंग जनपदीय धरोहर की लोकगाथा बिहुला विषहरी के बारे में कई विद्वानों ने लिखा है लेकिन मेरी इस पुस्तक में
बिहुला विषहरी के कहानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया है, बिहुला विषहरी के कहानियों में ऐसे कई बिंदुओं पर विशेष टिप्पणी लिखी गई है जिसे आज भी कई लोग नहीं जानते ।इस पुस्तक लोकार्पण समारोह में पूर्णिया विधायक विजय कुमार खेमका,उप मेयर राजेश वर्मा, पूर्व उप मेयर
वीणा यादव पूर्व उप मेयर प्रीति शेखर, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रशांत विक्रम,जिया गोशवामी, सोनी सुमन, युवा समाजसेवी विजय यादव के अलावे कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षाविद शामिल थे।