


नवगछिया – थाना क्षेत्र के डिमाहा गाँव निवासी अमन कुमार ने दारोगा की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार, गाँव व प्रखंड के नाम को रौशन किया है. दस वर्ष पूर्व उसके सर ले पिता का साया उठ चुका है. अपनी माँ व भाइयों के सहयोग से उसने इस मुकाम को हासिल किया है. पिछले वर्ष अमन के चचेरे भाई ने दारोगा बनने में सफलता हासिल किया था. दादा वकील चौधरी अपने दो पोतों के दारोगा बनने पर फूले नहीं समा रहे हैं
