


नवगछिया : अमर हत्या के आरोपित को रंगरा ओपी की पुलिस ने भीमदास टोला से गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा ओपी के भीमदास टोला निवासी नरसिंह महलदार है. ज्ञातव्य हो कि रंगरा ओपी के भीमदास टोला में छज्जा बढ़ाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दुलो महलदार के पुत्र अमर कुमार की मौत हो गई थी.उसी मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया

