


भागलपुर में आरजेडी के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के अवसर पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुशवाहा समाज के बीच एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोदीपुर इलाके के बसंतपुर विवाह भवन में संपन्न हुआ।

इस मौके पर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुरेश मेहता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आरक्षण और जाति गणना समाज के सामूहिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यह मुख्य मुद्दा रहेगा।
आरजेडी आगामी 5 सितंबर को पटना में बड़े पैमाने पर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस मनाने जा रही है, और इसी सिलसिले में इलाके के लोगों को आमंत्रित करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर कुशवाहा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव समेत कुशवाहा समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

