

नवगछिया : सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने वाले के विरुद्ध नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई की है. नवगछिया पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सूचना मिली कि नवगछिया थाना क्षेत्र के रवि जाटव इंस्टाग्राम पर अमर्यादित व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट किया है. सूचना के सत्यापन के पश्चात गोपालपुर थाना की टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त विधि विरुद्ध बालक को बाल कल्याण पदाधिकारी ने विधि सम्मत कार्रवाई कर अमर्यादित पोस्ट को हटवाया.
