नारायणपुर : अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने नारायणपुर गांव के एक स्थानीय व्यक्ति पर चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने ,हथियार का भय दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भरत झा ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे नारायणपुर गांव के अवधेश यादव का पुत्र अभिषेक कुमार मेरे चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर सर्वे संबंधित सूचना के बहाने आये थे.मेरे द्वारा बताया गया कि सर्वे संबंधित सूचना पंचायत सरकार भवन भवानीपुर में मिल जायेगी . जिसपर वह राजस्व रसीद कटाने में समस्या की बात कही.
जिस पर मैने अंचल ऑफिस के लिए तैयार होने की बात उनसे कहा.जिसपर वह उल्टा सीधा बोलते हुए कहने लगा कि जितना पैसा लोगे लो ले काम कर दो. मना करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. सीओ विशाल अग्रवल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को गाली-गलौज करते हुए धमकाया गया है साथ ही जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित ने जानबूझकर सरकारी कर्मी को जान से मारने की धमकी दी है . भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है. सभी राजस्व कर्मचारी एक ही जगह रहते हैं.घटना को लेकर राजस्व कर्मचारी भयभीत है. भवानीपुर पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी का मांग कर रहे हैं.थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.