*आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लोग खेत की ओर भागने लगे
*आग की लपटों से मकान की खिड़कियां जल गईं
पटना: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न के सामान से भरे ट्रक के विद्युत लाइन के संपर्क में आने से आग लग गई। इससे करीब 50 लाख का सामान जल गया। घटना पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में शनिवार को घटी।
नगवां स्थित कंपनी के बिहार-झारखंड वेयर हाउस हब में सामान को अनलोड करने कोलकाता से ट्रक पहुंचा था। कंटेनर की ऊंचाई ज्यादा थी। गोदाम से आधा किलोमीटर पहले नगवां मुसहरी के पास सड़क क्रॉस करते वक्त ट्रक 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे आग लग गई।
आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और खलासी (सहायक) कूदकर भागे। सड़क से सटे दोनों ओर बने घरों के लोग खेत की ओर भागने लगे। आग की लपटों से मकान की खिड़कियां जल गईं। मकान में आग लगने का खतरा था और ट्रक का टायर ब्लास्ट कर रहा था। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
सूचना पाते ही घंटेभर के भीतर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंचीं। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सारा जल गया। जले सामानों में मोबाइल, घड़ी, जूते-चप्पल, टीवी, आयरन, कपड़ा, मिक्सी, चश्मा, साबुन, शैंपू, इंडक्शन चूल्हा समेत अन्य सामान शामिल था।
कंपनी के कर्मचारी रूपेश कुमार ने बताया कि कंटेनर शुक्रवार को कोलकाता से नगवां के लिए चला था। यहां बिहार झारखंड का वेयर हब है। यहीं से इन दोनों राज्यों में ऑनलाइन शॉपिंग सामानों की आपूर्ति की जाती है। प्रत्येक सप्ताह पार्सल वैन कोलकाता से आती है। इस बार बड़ा कंटेनर ट्रक आया था।