

नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पोषित गांव अम्बेडकर नगर(मुसहरी टोला),नवगछिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें कचरा कूड़ादान में डालने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को स्वच्छ पानी का प्रयोग करने के साथ साथ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर स्वयंसेवक के द्वारा पूरे पोषित गांव की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। अंत में डॉ चंदा कुमारी के द्वारा स्वयंसेवकों को स्वच्छता पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया और राष्टगान के साथ शिविर का दूसरा दिन समाप्त हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवक जुगनू, सोनी,प्रणव, प्रज्ञा, अभिलाषा, जिया, नुपुर, शिवम,अंकुश, शुभम, निशा, मनीषा, कुसुमलता, रिंकी, सानिया आदि मौजूद थे।
