भागलपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन चौक से शुरू हुआ विरोध मार्च शहर का भ्रमण करते हुए पुनः स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ।
इस मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज जमाल ने किया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और गृह मंत्री पद से इस्तीफा दें।
कांग्रेस के इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी टिप्पणी को संविधान और बाबा साहब का अपमान बताया।
विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि गृह मंत्री माफी नहीं मांगते, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।