सुल्तानगंज। भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित कुमार अमरेन्द्र मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बांका एफएफसी ने अरुण स्पोर्ट्स क्लब, सुल्तानगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मैच में बांका के खिलाड़ी हेमंत टुडु ने नौ नंबर की जर्सी पहनकर निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को विजेता बनाया।
मैच का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण
फाइनल मैच का उद्घाटन सुल्तानगंज के विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य अमरकांत सिंह और आयोजनकर्ता धर्मेंद्र सिंह उर्फ तेजा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर किया।
विजेता और उपविजेता टीम को जदयू नेत्री प्रेमप्रभा सिन्हा, जो दिवंगत पिंकू दादा की पत्नी हैं, के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी बांका टीम के खिलाड़ियों को दिया गया।
प्रमुख अतिथि और दर्शकों की उपस्थिति
इस अवसर पर लोजपा के जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, समाजसेवी शत्रुघ्न चौधरी, वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, प्रोफेसर बागवे बाबू, रामकुमार गुप्ता, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। हजारों दर्शकों ने इस मैच का आनंद लिया और विजेता टीम को जमकर सराहा।
आयोजन की सफलता
आयोजनकर्ता शशि चौधरी, कुंदन फौजी, दिनेश साह, धर्मेंद्र कुमार और अन्य सदस्यों के प्रयासों से यह टूर्नामेंट सफल रहा। टूर्नामेंट ने खेल के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाने और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया।