


नवगछिया। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत पिछले वर्ष रेल विभाग के द्वारा 22 करोड़ की लागत की स्वीकृति के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के तहत प्लेटफार्म संख्या- 1 पर यात्री सेड को हटाया गया। इस स्टेशन पर एक्सीलेटर लिफ्ट सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है, साथ ही मार्केटिंग परिसर व मॉडल स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस स्टेशन पर राजधानी सहित वंदे भारत एक्सप्रेस एवं कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन रूकती है, जिससे यह नवगछिया-बरौनी-कटिहार के बीच महत्वपूर्ण स्टेशन है।

