


नवगछिया : अमृत भारत योजना के तहत चयनित नवगछिया स्टेशन पर अभी तक विकास कार्य आरंभ नहीं हुआ है. अमृत भारत स्टेशन के तहत नवगछिया स्टेशन चयनित है लेकिन अभी तक विकास कार्य की शुरुआत नहीं हुई है. इसको लेकर नवगछिया भाजपा के जिला महामंत्री सह नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने सोनपुर डीआरएम को आवेदन देते हुए बताया कि नवगछिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत होने वाले विकास कार्य शुरू नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. प्लेटफार्म संख्या एक पर विकास कार्य के नाम पर गड्डा करके छोड़ दिया है. जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है.

