मृतिका अमृता के पिता के बयान पर थाना में केस दर्ज
नवगछिया के रंगरा ओपी क्षेत्र के मदरौनी में अमृता देवी की हत्या के मामले में पति हंस कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. मृतका के पिता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिता कटिहार जिला कोढ़ा थाना के नवाबगंज निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को डेढ़ बजे दिन में बेटी के मोबाइल पर फोन कर उनका हाल चाल जानना चाहा. लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया.
फिर पुत्री के पड़ोसी आरती देवी के मोबाइल पर फोन करके बेटी के संबंध में पूछताछ की तो बताया गया कि दरवाजा खुला है वह बेहोश पड़ी है. सूचना पर मैं अपनी पुत्री अंकिता कुमारी और भाई उपेंद्र कुमार सिंह के साथ मदरौनी स्थित पुत्री के घर पहुंचा तो देखा कि बेटी अमृता अपने शयन कक्ष में बिछावन पर मृत पड़ी थी. घर में कोई और नहीं था. मृतका के पिता ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दमाद हंस कुमार सिंह, मदरौनी के ही अमरजीत सिंह, सन्नी सिंह, मुन्ना सिंह, राजेंद्र सिंह, बिट्टू सिंह, उमेश शर्मा सभी ने मिलकर सुनियोजित ढंग से मेरी पुत्री की हत्या गला दबाकर कर दी है. पति एवं उसके सहयोगी बराबर मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे.