

नवगछिया: बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौंक में दिव्यांग (6-18 वर्ष) बच्चों के लिए मूल्यांकन सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, और ब्रेल किट की आवश्यकता का मूल्यांकन करना था।
शिविर में कुल 39 दिव्यांग बच्चे पहुंचे, जिनमें से 10 बच्चों को ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी के लिए चिह्नित किया गया। इसके अलावा, 4 बच्चों को कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र भागलपुर, 10 बच्चों को श्रवण यंत्र और 2 दृष्टिहीन बच्चों को ब्रेल किट के लिए चिह्नित किया गया।
शिविर में मूल्यांकन कार्य में अजित कुमार मिश्रा, हृषिकेश कुमार, सुमन, रुबी कुमारी और रविश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर से दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
