


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भादो शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को अनंत पूजा घर में सामूहिक रूप और देवालियो में किया गया। पूजा में भगवान विष्णु की पूजा की गई। जिसमें अनंत डोरा, खीरा, फूलों सहित अन्य कई सामग्रियों से पुजन कर कथा सुनाया गया । भगवान विष्णु की पूजा कर समुद्र मंथन किया गया। आरती का भी कार्यक्रम हुआ। वही पंडित वैदिक प्रसन्नाचार्य नें गोसाईगांव स्थित अपने काली मंदिर के गर्भ गृह में अनंत पूजा की । मौके पर उनोहनें बताया कि अनंत पूजन कथा सुनने से भगवान श्री हरि विष्णु भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते है।

