एक बार फिर मां को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आ रही है, एक तरफ़ जहां ठिठुरती हुई ठंड है वहीं दूसरे तरफ ढाई साल के बच्चे को एक मां ने नाथनगर के अनाथालय के पलड़े ने छोड़कर चलते बनी, रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर भागलपुर में एक अज्ञात परिजन ढाई साल के लड़के को अनाथालय में तकरीबन दिन के 12 बजे छोड़कर चले गए ,बच्चे की उम्र तकरीबन ढाई साल बताई जा रही है, जो हाथ पैर से विकलांग बालक था, अनाथालय को लोगों ने उस बच्चे को देखा तो बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी तो उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में इस बच्चे को भर्ती कराया गया और इलाज के.
दौरान इस बच्चे की मृत्यु अस्पताल में ही हो गई, बताते चलें की चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी की ओर से इस बच्चे का काल्पनिक नाम गणेश रखा गया था, रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बच्चा हाथ और पैर से लाचार था शायद इसलिए परिजन ने अनाथालय में के पालन में छोड़कर चले गए हूं लेकिन हम लोगों ने जब इसे देखा तो इसकी तबीयत खराब थी और हम लोग इसे माया गंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए और इसी दौरान इस बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, पुलिस इस बच्चे को अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।