नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार की दोपहर सीओ विशाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की योजना बनाने पर चर्चा की गयी. बाढ़ संपूर्ति पोर्टल पर लाभूकों की सूची अपडेट करने का दिशा-निर्देश पंचायत जनप्रतिनिधि व संबंधित कर्मी को प्राप्त हुआ . गंगा के बाढ़ से प्रभावित बैठकपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत में क्रमश: कोदराभित्ता पंचायत सरकार भवन में बाढ़ आश्रय स्थल व हवाई अड्डा भागलपुर को आश्रय स्थल बनाया जा सकता है. गंगा- कोशी में चलित निबंधित नावों की सूची तैयार कर नाविक की प्रशिक्षण व कौशलता का जांच करने का निर्देश पदाधिकारी द्वारा दिया गया. एससी, एसटी व दिव्यांगों का सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी . सीडीपीओ से गर्भवती महिलाओं का सूची मांगा गया है. पशुपालन विभाग से पशुओं की जरूरत वाला दवाई उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कोशी किनारे के पंचायत रायपुर व जयपुर चूहर पश्चिम में बाढ़ की स्थिति में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर व नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर को बाढ़ आश्रय स्थल बनाने जाने पर चर्चा हुई. बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में गोताखोर व प्रशिक्षित आपदा मित्र से समन्वयक स्थापित करने का निर्देश दिया गया.सभी आश्रय स्थल पर शौचालय, बिजली , पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच का निर्देश कर्मी को प्राप्त हुआ. मौके पर डीपीआरओ विकास कुमार, बीडीओ खुशबू कुमारी ,उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, सीडीपीओ रेखा कुमारी, आरओ भरत कुमार झा , राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, रविशंकर कुमार, धीरज कुमार ,मुखिया अरविंद मंडल, कैलाश भारती , डा रवि सुमन , सिंधू शर्मा ,जीविका बीपीएम बीएन.विहंगम, रूस्तम कुमार रौशन, रमन कुमार, कुद्दुस अली , संतोष राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर May 21, 2024Tags: Anchal