नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोपालपुर में कर्मियों के विलंब से आने से लोगों की परेशानी बढने लगी है। भूमि पैमाइश की रिपोर्ट लेने हेतु लोग अंचल कार्यालय का चक्कर पिछले कई दिनों से लगातार रहे हैं ।यहां 12बजे लेट नहीं तीन बजे भेंट नहीं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के पूर्व मुखिया किशोर कुमार संजय व गोसाईंगांव के उमेश यादव ने बताया कि हमलोगों ने अंचल को राजस्व देकर अंचल अमीन से अपनी अपनी भूमि का पैमाइश करवाया.रिपोर्ट हेतु हमलोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.पूर्व मुखिया किशोर कुमार ने बताया कि मैं पिछले पांच छह दिनों से रिपोर्ट हेतु अंचल कार्यालय जाता हूं.लेकिन बारह बजे तक कर्मी अंचल कार्यालय नहीं आते हैं.जिस कारण बिना रिपोर्ट लिये वापस घर लौट कर आना पडता है.अंचलाधिकारी के तबादला होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
अंचल कार्यालय में भूमि मापी की के रिपोर्ट हेतु परेशान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 2, 2024Tags: Anchal karyalay