अंचल नाजिर ओमप्रकाश पोद्दार शनिवार से ही अपने कार्यकाल से गायब हैं.जिस कारण उनके कक्ष में ताला लटका हुआ है और अंचल का कार्य बाधित हो गया.बताते चलें कि अंचल नाजिर के द्वारा दुर्घटना में हुई मौत के कारण बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजा की राशि चार लाख रुपये के भुगतान के एवज में पीडित परिवार से पचीस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वरीय अधिकारियों को भेजा था.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को गोपालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि नाजिर के निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.उन्होंने बताया कि नाजिर के फरार रहने से कार्य भी बाधित हो रहा है.वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.