नवगछिया। इस्माइलपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी प्रिंस राज ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर का निरीक्षण किया। इस मौके पर अंचल के कर्मी समेत कई लोग उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं खानपान को लेकर के संचालक पर पराबादी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली और इस पर तत्काल सिविल सर्जन से बात कर चालू करने को कहा। वही इस मौके पर इन्होंने हीट वेव कक्षा का भी निरीक्षण किया जहां पर 6 भेद का कक्ष बनाया गया है जिसमें एक व अन्य सभी तरह की सुविधाएं हैं। वहीं इस मौके पर अस्पताल परिसर के आसपास अतिक्रमण को लेकर के भी उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पधारी डॉक्टर राकेश रंजन ने बताया कि बिना सूचना का ही भोजन बंद कर देने को लेकर के हमलोगों ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर संवेदक पर कार्रवाई करने को कहा गया है साथ ही साफ सफाई वाले संवेदक पर भी कार्रवाई करने की बात चल रही है उन्होंने बताया कि यहां पर 13 मार्च के बाद से ही भोजन बंद है।
अंचलाधिकारी ने लिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 25, 2024 May 24, 2024Tags: anchala adhikari ne