

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार में अंडा दुकानदार व कपड़ा व्यवसायी के बीच मारपीट हो गयी. कपड़ा व्यवसायी संजय त्यागी वार्ड पार्षद भी हैं. राजा पासवान की अंडे की दुकान हैं. अंडा दुकान के सामने मजदूर ने साइकिल लगाया था. अंडा दुकानदार मजदूर को गाली गलौज करने लगा. इस बात को लेकर दोनों दुकानदारों में मारपीट हो गयी. ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने संजय त्यागी को हिरासत में लिया है. संजय त्यागी मानसिक रूप से परेशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
