भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत में बीती रात्रि आई तेज आंधी बारिश में दर्जनों किसानों का लगभग 20 एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद हो गयी है. मक्का में अभी भुट्टा भी नहीं आया था. कई किसानों के द्वारा पंचायत के सरपंच को जानकारी दी गई. सरपंच सुशांत कुमार ने किसानों के साथ खेतों का निरीक्षण कर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को ईमेल जिला पदाधिकारी भागलपुर को व्हाट्सएप ,
जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर को व्हाट्सएप , अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को व्हाट्सएप से आवेदन प्रेषित कर मुआवजा की मांग की है. जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया को फोन पर जानकारी दी गयी है. जानकारी मिली है कि कारेलाल यादव, बेलो यादव, सुनील कुमार यादव, सुमन कुमार मंडल , रितेश कुमार, प्रमोद यादव, संजय कुमार मंडल फसल के बर्बाद हो जाने के बाद गहरे सदमे में हैं.